Saral Hindi Paheliyan with answers for Kids

Saral Hindi Paheliyan with answers. (सरल हिंदी पहेलियाँ) Hello friends, we have collected here some interesting and easy Paheliyan for your kids. All the answers to these Hindi riddles questions are mentioned below every puzzle. Read and enjoy it!

Saral Hindi paheliyan with answers

3 अक्षर का मेरा नाम, उलटा_सीधा एक समान!
आता हूँ खाने के काम, बूझो तो भाई मेरा नाम?

Answer: डालडा


कमर बांधे घर में रहती_सुबह_शाम जरूरत पड़ती,
बताओ में क्या है ?

Answer:झाड़ू


दुम _काटो तो काट के रख दें, कटे पेट तो फलों में श्रेष्ठ,
सिर _काटो तो हे भगवान, थकान मिटाना मेरा काम|

Answer:आराम


वह क्या है… जिसे आप जितना भी खा लो आपका पेट नहीं भरता है?

Answer:कसम


ऐसा कौन सा flower है, जिसमें ना ही रंग है ना ही खुशबू?

Answer:अप्रैल फूल


2 [अक्षर] की मैं बहना, उल्टा_सीधा एक रहना?

Answer:दीदी


ऐसा कौन सी _चीज_ है जिसकी (आंखें) होती हैं ~लेकिन वह देख(.) नहीं सकती??

Answer:सुई


ऐसी कौन सी _चीज है, जिसके पास _पंख नहीं, फिर भी ^उठती है?

Answer:पतंग


काली हूं _पर कोयल नहीं,

लंबी हूं _पर डंडी नहीं,
डोर नहीं _पर बांधी जाती,
मैया मेरा नाम बताती!

Answer:चोटी


एक बहादुर…. ऐसा वीर _गाना_ गाकर मारे –>तीर?

Answer:मच्छर


Read more Hindi riddles for kids

एक मुंह और 3 हाथ, कोई रहे न मेरे _साथ_,
गोल_गोल मैं चलता जाऊं,_ सबकी थकान मिटाता- जाऊं।

Answer:पंखा


काळा घोड़े की #सवारी, एक से उतरो तो- दूसरे की है बारी?

Answer:तवा और रोटी


महेश ने #एक दिन में #एक ही शहर में 2 शादियां की,
फिर भी उसे किसी ने कुछ कहा नहीं. _बताइए ऐसा क्यों?

Answer:[क्योंकि महेश पंडित था और उसका काम शादी कराना है]


[जादू] के डंडे को _देखो, कुछ पिए न खाए, _नाक दबा दो.. तुरंत रोशनी चारों ओर फैलाए।

Answer:टॉर्च


माँ __मैं काली काली, लाल लाल मेरे _बच्चे, जिधर जाऊँ मैं, उधर आएं मेरे बच्चे…!

Answer:रेल गाडी


जब मैं _जवान था; तो मैं लंबा था!  लेकिन_ जैसे जैसे मैं बूढ़ा होता गया…
मैं <छोटा> होता गया ! बताओ मैं क्या हूं?
Answer:मोमबत्ती


Read more Hindi Paheliyan:- Majedar Paheliyan in Hindi -Even Your Kids Can answer It

Leave a Comment