20 Majedar Paheliyan in Hindi with Answer [Easy riddles for Kids]

Boost your kid’s brainpower with this Majedar Paheliyan in Hindi with answers. This is the collection of best 20 Paheliyan for kids like vegetables, fruits, animals easy riddles questions, and answers for school children, students, teachers.
Majedar Paheliyan Hindi Riddles

Majedar Paheliyan for Whatsapp

1. मैं छेद से भरा हुआ हूँ, लेकिन फिर भी पानी रखता हूँ?

2. वो कौन सी _सब्जी_ है जिसमे _ताला_ और #चाबी दोनों आते है?

3. अक्षर तीन का मेरा नाम, हवा में उड़ना मेरा काम,
उल्टा सीधा एक समान, बूझो तो जानू मेरा नाम ?

4. आप एक रेखा खींचिए। इसे छुए बिना, आप इसे लंबी रेखा कैसे बनाते हैं?

5. मेरा भाई बड़ा शैतान,
बैठे नाक पर, पकड़े कान!

6. अंग्रेजी वर्णमाला के किस अक्षर में सबसे अधिक _पानी होता है?

7. दो किसान लड़ते जाएँ,
उनके खेत बढ़ते जाएँ ?

8. वह कौनसी चीज है जो… एक जगह से दूसरी जगह जाती है,
लेकिन अपनी जगह से हिलती नही है!
बताओ क्या है?

9. दो सुंदर लडकें,
दोनों एक रंग के,
अगर एक बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए!

10. तीन मुंह की तितली,
तेल में नहा के निकली।

11. छोटी सो छोकरी,
लालबाई उसका नाम है,
पहने है घाघरा.. एक पैसा दाम है!

12. खाना कभी नहीं खाता वह,
और न पीता पानी,
उसकी बुद्धि के आगे तो,
हार माने हर ज्ञानी।

13. संजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: रवि, अनुज और ….. तीसरे बेटे का नाम क्या है …?

14. बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली,
बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली |

15. हमने देखा ऐसा बंदर,
उछले जो पानी के अंदर।

16. एक किले में _चोर बसे हैं,
सबका मुंह काला,
पूंछ पकड़ कर _आग लगाई,
झट कर दिया उजाला।

17. संतोष अगर प्रिया का पिता है तो संतोष,
प्रिया के पिता का क्या है?

18. छोटा सा है मटकुदास,
कपड़े पहने एक सौ पचास

19. एक महल में चालीस _चोर..
मुंह काला, पूंछ सफेद।

20. मैं सबके पास हूँ, कोई मुझे खो नहीं सकता है,
बताओ मैं कौन हूँ?

Also Read more puzzles & Riddles:Saral Hindi Paheliyan with answers for Kids

Paheliyan Ka Answer

1. Sponge
2. लौकी (Louki – Louk-Lock, Ki- Key)
3. जहाज
4. इसके बगल में एक छोटी रेखा खींचें और अब यह लंबी रेखा है।
5. चश्मा
6. C [Sea]
7. स्वेटर की सिलाई
8. सड़क
9. जूते
10. समोसा
11. लाल मिर्च
12. कंप्यूटर
13. संजय
14. बंदूक
15. मेढंक
16. माचिस
17. नाम
18. प्याज
19. माचिस
20. परछाई

Leave a Comment